मिसाल: केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयी 12 साल की बच्ची
केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपयों की मदद के लिए लोग आगे आये है इस सब बीच एक बेहद खास डोनेशन केरल के लोगों को मिला है, जिसे दिया है 12 साल की एक बच्ची ने। इस बच्ची ने सबसे बड़ा दिल दिखाते हुए 5000 रुपये बाढ़ पीड़ितों को देने का फैसला किया है जबकि वह खुद दिल की बीमारी से पीड़ित है। खास बात तो ये है कि ये रुपये उसने क्राउड-सोर्सिंग के जरिये जोड़े थे। उसने अपनी सर्जरी के लिए रखे हुए रुपयों में से 5000 रुपये बाढ़ पीड़ितों को देने का फैसला किया है। कुमारपलयम की रहने वाली अक्षया का परिवार काफी गरीब है। 12 साल की यह बच्ची दिल की बीमारी से ग्रस्त है। उसकी विधवा माँ ज्योतिमनि और दोस्त अक्षया की सर्जरी के लिए जरूरी 2.5 लाख रुपये सोशल मीडिया के जरिये क्राउड-फंडिंग से जोड़ रहे थे। नवंबर में उसकी दूसरी सर्जरी होनी है लेकिन उससे पहले ही केरल के ऊपर बाढ़ की आफत टूट पड़ी। ज्योतिमनि ने बताया कि जब टीवी पर अक्षया ने देखा कि बाढ़ में इतनी संख्या में लोगों ने अपने घर खो दिए और बिना खाए-पिए इतने दिन से रह रहे हैं, तो वह मासूम बच्ची रो पड़ी। जब अक्षया ने माँ से मदद के लिए डोनेशन देने को कहा तो वह मना नहीं कर सकीं। ज्योति ने बताया कि नवंबर से पहले 2.5 लाख रुपये चाहिए थे लेकिन अभी तक 20,000 ही जमा हो सके थे। इसके बावजूद अक्षया ने 5000 रुपये डोनेट करने की इच्छा जताई। अक्षया ने कहा कि फिलहाल पैसों की ज्यादा जरूरत केरल के लोगों को है। साथ ही, बच्ची को भरोसा है कि नवंबर तक सर्जरी के लिए जरूरी रुपये जमा हो जाएंगे।