एशियन : तजिंदरपाल सिंह ने शॉट पुट में जीता गोल्ड
18वें एशियन गेम्स के सातवें दिन भारत के तजिंदरपाल सिंह तूर जर्काता अपने पांचवें प्रयास में 20.75 मीटर गोला फेंक भारत के लिए इन एशियाई खेलों का सातवां गोल्ड मेडल जीता। तूर का यह प्रयास एशियन गेम्स में नया रेकॉर्ड है। यह एशियाई खेलों का रेकॉर्ड भी है। उन्होंने ओम प्रकाश करहाना के नाम पर दर्ज 20.69 मीटर का छह साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ा। तेजिंदर मैदान में सबसे ताकतवर दावेदार के तौर पर उतरे थे और इन उम्मीदों पर खरे उतरे। मौजूदा सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके ही नाम दर्ज था। इससे पहले उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20.24 मीटर का था जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था। चीन के लियू येंग ने 19.52 मीटर के साथ सिल्वर और कजाखस्तान इवान इवानोव ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। 2017 में एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप्स, भुवनेश्वर में सिल्वर मेडल जीता था। पिछले सला तूर ने एशियन इनडोर चैंपियनशिप्स में सिल्वर मेडल जीता था। 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में उनका प्रदर्शन हालांकि बहुत अच्छा नहीं रहा था, वह वहां आठवें स्थान पर रहीं थीं। इस हार से उबरते हुए 57वें नैशनल इंटर-स्टेट ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2018 में गोल्ड मडेल अपने नाम किया था। तूर फिलहाल एशिया में पहले नंबर के शॉट पुटर हैं।