एशियाड खेल: हिमा अनस,और दुती ने जीते सिल्वर
18वें एशियन गेम्स में भारतीय ऐथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को 3 सिल्वर मेडल जीत लिए। मोहम्मद अनस और हिमा दास ने 400 मीटर फाइनल में अपनी-अपनी स्पर्धा में सिल्वर जीता, तो वहीं फर्राटा धाविका दुती चंद ने 100 मीटर फाइनल में सिल्वर अपने नाम किया। हालांकि 10000 मीटर में गोविंदन लक्ष्मणन की खुशी ज्यादा लंबे समय तक कायम नहीं रह पाई और उन्हें दिया गया ब्रॉन्ज मेडल वापस ले लिया गया। उन्हें बाद में डिस्क्वॉलिफाइ करार दिया गया। भारत के एशियन गेम्स में अब 36 मेडल हो गए हैं। भारत ने 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल अभी तक जीते हैं। एथलेटिक्स में कुल 4 मेडल अभी तक भारत के खाते में आए हैं। तजिंदरपाल सिंह ने पुरुष शॉटपुट में गोल्ड जीता, अनस और हिमा ने 400 मीटर फाइनल में सिल्वर मेडल देश को दिलाया जबकि दुती चंद ने 100 मीटर का रजत अपने नाम किया।