आम आदमी पार्टी के सफर का दो साल
राजनीती बदलने की बात की जाये तो अरविन्द केजरीवाल और उनकी पार्टी की बात न की जाय तो ये बेईमानी होगी . दिल्ली की राजनीती में उथल पुथल करने वाले अरविन्द केजरीवाल अपनी ईमानदारी के बल पर दो साल पहले बता दिया था की जनता के बीच अभी भी ईमानदारी जिन्दा है .आम आदमी पार्टी आज दो साल की हो गई है .अपने पार्टी के जन्मदिन पर केजरीवाल महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सभी राजनेताओ को अपने काम के प्रति करारा जवाब दे दिया.आम आदमी पार्टी अपने राजनीती सफर में बहुत उतार चढ़ाव देखा. राजनीती पार्टी आलोचना का शिकार तो होती ही है परन्तु आप पार्टी के लिए कुछ ज्यादा . लेकिन ईमानदारी के जंग में जीत केजरीवाल की होती आई है. आशा है की पार्टी अपना दूसरा जन्म दिन मानाने के बाद फिर से राजनीती गलियारे में परचम लहराएगी .