गावस्कर : विराट नहीं भारत के ओपनर करेंगे सीरीज का फैसला
नई दिल्ली |भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेल रहा है। टीम इंडिया किसी भी देश में हो और किसी भी फॉर्मेट में वह सीरीज खेले फोकस हर बार विराट कोहली पर ही खास होता है। जानकार यहां भी विराट कोहली पर ही दांव लगा रहे हैं। लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर मानते हैं कि मौजूदा सीरीज में विराट से ज्यादा भारत के ओपनिंग बल्लेबाज अहम साबित होंगे, जो सीरीज में निर्णायक रोल अदा करेंगे। सुनील गावसकर ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा, ‘अगर भारत के ओपनिंग बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप साबित होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया नए बॉल से भारतीय मिडल ऑर्डर के विकेट चटकाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा। ओपनर्स के सस्ते में आउट होने से विराट कोहली पर प्रदर्शन का दबाव बढ़ेगा। वहीं अगर विराट बैटिंग पर तब आते हैं, जब स्कोरबोर्ड पर भारत का स्कोर 100 या 150 हो तो कंगारुओं के लिए उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।’ 69 वर्षीय गावसकर ने ऑस्ट्रेलिया भारत की रणनीति पर बात करते हुए कहा, ‘इस सीरीज में ओपनर्स का रोल महत्वपूर्ण होगा। हां! विराट कोहली भारत की नैया के खेवनहार होंगे, लेकिन वह तभी संभव है, जब उनके ओपनिंग बल्लेबाज उन्हें आरामदायक प्लेटफॉर्म तैयार कर सौपेंगे।’ एडिलेड में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था