मैड राफेल होम पहुँच बाटी खुशियाँ
देहरादून | रविवार को अक्सर जब अधिकतर लोग अपने मित्रों और परिवारों संग प्लान बनाते हैं; मैड के सदस्य भी अपने ख़ास दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने राफेल होम पहुँच गए| देहरादून के शिक्षित युवाओं का संगठन मेकिंग ऐ डिफरेंस बाई बीइंग द डिफरेंस (मैड) संस्था ने इस रविवार अपने साप्ताहिक कार्यक्रम को रैफल होम में आयोजित किया । आम तौर पर शहर में सफाई एवं जागरूकता अभियान, नदियों के पुनर्जीवन हेतु अभियान आदि चलाने वाले इन युवाओं ने इस बार एक मन को छूलेने वाले कार्यक्रम को आयोजित करने की ठानी। मैड के 50 सदस्यों ने इसमें भाग लिया । सबसे पहले सदस्य सुबह 10 बजे एस्टले हॉल पर एकत्रित हुए और फिर वहां से राफेल होम की तरफ प्रस्थान किया। मैड संस्था के सदस्य मेजबानों के लिए चॉकलेट्स और मिठाइयां लेके राफेल होम पहुंचे और मेजबानों के साथ तरह तरह के मनोरंजन कार्यक्रमो का मज़ा उठाया। संस्था के सदस्यों ने एक चित्रकला सत्र का भी आयोजन किया। मैड सदस्य, आरुषि राणा ने बताया “राफेल होम में आकर मैं काफी खुशी महसूस करती हूं और मैं और युवाओं को भी आग्रह करना चाहूंगी कि वो भी अपना कुछ समय यहां जरूर बिताएं।” इस कार्यक्रम को रैफल होम के केयरटेकर ने पूरा समर्थन दिया और बताया की इतने खुश यह बच्चे पहले कभी नहीं हुए थे। आमतौर पर लोग यहाँ केवलदान देने की भावना से आते हैं परन्तु मैड यहाँ लगभग आधा दर्जन कार्यक्रम चला चुका है क्योंकि इन युवाओं का मानना है कि इन लोगों को हमारी खोखली सहानुभूति से ज्यादा हमारे साथ की जरूरत है। इस कार्यक्रम मे अर्शिया, खुशाली, सुभावि, मंज़र, सात्विक, उत्कर्ष, आर्ची सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।