फरहान और अन्नू कपूर की ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ का ट्रेलर रिलीज
फरहान अख्तर और अन्नू कपूर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ (The Fakir of Venice) रिलीज के लिए तैयार है। यह 18 जनवरी 2019 को रिलीज होने जा रही है और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। यह फिल्म अपने ही किस्म की एक कॉमिडी फिल्म होगी। इस फिल्म की कहानी मानव व्यवहार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इसमें 2 भारतीय लोग लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसे कमाने के लिए वेनिस जाते हैं। फिल्म में फरहान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसे किसी फकीर को ढूंढने का काम मिला है जो खुद को रेत में दबा सके। फिल्म में अन्नू कपूर ने एक ऐसे झोंपड़पट्टी में रहने वाले व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसे फरहान फकीर बनाकर वेनिस ले जाते हैं। हालांकि यह फिल्म लगभग 10 साल पहले बनाई गई थी लेकिन फिल्म की थीम, टॉपिक और ऐक्ट अभी तक बिल्कुल फ्रेश नजर आ रही है। फिल्म का डायरेक्शन आनंद सुरापुर ने किया है। डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में यह बताया था कि फिल्म प्रॉडक्शन में आ रही दिक्कतों के कारण इतनी लेट हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म निश्चित तौर पर दर्शकों को खुद से जोड़ पाएगी। ख़ैर, अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितना कमाल दिखाती है।