आर्ट के माध्यम से जरूरतमन्द बच्चों ने जवानों के पराक्रम को किया सल्यूट

देहरादून | आज बुद्धवार को सुभाषनगर स्थित अपने सपने संस्था के प्रांगण में संस्था के बच्चों ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों का उनके कैम्प सहित सफाया करने पर देश के वायु सेना एवम देश के समस्त जवानों को सल्यूट किया साथ ही संस्था के जरूरतमन्द बच्चो ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को अपने आर्ट के माध्यम से मन की भावना को प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किए | संस्था के समस्त सदस्यों एवम बच्चों के जय हिंद जय भारत , भारत माता की जय, जय हिंद की सेना देशभक्ति रूपी नारो से गूँज उठा | संस्था के बच्चों में चाँदनी , करनराज, मीनाक्षी, देवानन्द, कमल, आकाश, सुनैना, अंकित,सोनाक्षी, मुस्कान, दीप कुमार आदि बच्चो ने अपने मन का चित्रांकन कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की | संस्था की तरफ से अपने सपने संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, सचिव हिमांशु शर्मा, प्रोजेक्ट प्रबन्धक नीतू, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रितु, सूरज खोलिया अभिजीत सावन, स्वाति सिंह , गरिमा जोशी, श्रेया, प्रतीक्षा रावत आदि लोग उपस्थित थे |




















