राजस्थान खिलाड़ियों को आईपीएल के स्टेडियम में नहीं मिली एंट्री
जयपुर | देश के किसी शहर में आईपीएल मैच का आयोजन हो रहा हो तो आईपीएल पास की मांग शहर के एलीट तबके में ही नहीं बल्कि नौकरशाहों में भी रहती है। राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस साल एक बार फिर पास की इस समस्या के चलते अजीब सी ही परेशानी की सामना करना पड़ा। शनिवार को रॉयल्स के खिलाड़ियों को स्टेडियम में काफी देर तक एंट्री नहीं ही मिली। जब खिलाड़ी अपने होम ग्राउंड पर प्रैक्टिस के लिए पहंचे, तो स्टेडियम में तालाबंद था। इसके चलते टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान और रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे समेत टीम के साथी खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ को मैदान के बाहर घंटों तक इंतजार करना पड़ा। इससे पहले भी पिछले सीजन में रॉयल्स की टीम को पास को लेकर ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, तब राजस्थान हाई कोर्ट को इस मामले में हस्ताक्षेप करना पड़ा था। ऐसा राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) और राजस्थान राज्य खेल परिषद (RSSC) के बीच चल रहे कथित झगड़े के कारण हुआ। खेल परिषद के कर्मचारियों ने गेट पर ताला लगाया हुआ था और फ्रैंचाइजी के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद आधे घंटे बाद गेट खुला। राजस्थान राज्य खेल परिषद के सचिव अरुण कुमार हसीजा ने हालांकि ने यह मानने से इंकार कर दिया कि इस मामले का आईपीएल मैच पास से कोई लेना-देना है। स्टेडियम के दरवाजे करीब एक घंटे तक इसलिए बंद थे क्योंकि सर्वे टीम वहां सर्वे कर रही थी। स्टेडियम की ऐसी प्रॉपर्टी जो राज्य खेल संघ की है और जिसका इस्तेमाल राजस्थान क्रिकेट असोसिएशन कर रहा है। इसको लेकर सर्वे किया जा रहा था।