फिल्म ‘खामोशी’ का फर्स्ट लुक रिलीज , जानिए ख़बर
फिल्म ‘खामोशी’ की घोषणा साल 2014 में की गई थी। फिल्म में मुख्य किरदारों के लिए तमन्ना और प्रभु देवा को साइन किया गया था। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद प्रभु देवा और तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘खामोशी’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। जानकारी हो कि फिल्म की मात्र 25 दिनों के अंदर ही लंदन में इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली गई। लेकिन पिछले साल यानी 2018 में ऐसी खबरें आईं जिनमें कहा गया कि जिस तरह से फिल्म शूट की गई उससे फिल्म के प्रड्यूसर वाशु भागनानी खुश नहीं थे और वह इसे दोबारा शूट करना चाहते थे। इसीलिए यह फिल्म फंसी रही। हालांकि अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होने के साथ ही मेकर्स के साथ-साथ फिल्म के कलाकारों ने भी राहत की सांस ली होगी। पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। बात करें तमन्ना और प्रभु देवा के किरदारों की, तो जहां तमन्ना फिल्म में गूंगी और बहरी लड़की के रोल में हैं तो वहीं प्रभु देवा नेगेटिव किरदार में दिखेंगे। प्रभु देवा करीब 4 साल बाद फिर से किसी हिंदी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह 2015 में ‘एबीसीडी 2’ में एक डांसर के रोल में नजर आए थे। उनके अलावा फिल्म में ‘तेरे नाम’ फेम ऐक्ट्रेस भूमिका चावला भी अहम रोल में दिखाई देंगी। फिल्म ‘खामोशी’ 31 मई 2019 को रिलीज होगी। तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर भी फर्स्ट लुक पोस्ट किया |