एक्सन से अजय देवगन का जैक्सन रहा सुपर हिट
एक्सन जैक्सन फ़िल्म से जहा एक बार फिर अजय देवगन नए मुकाम को छूने जा रहे है वही सोनाक्षी सिन्हा अजय देवगन के लिए एक बार फिर लकी चार्म सावित हुई . देवगन के लिए यह फ़िल्म अलग उनके कैरियर की टर्निग पॉइंट बनने जा रही है .इस फ़िल्म में जहा अजय देवगन अलग अंदाज में नज़र आये ओ भी डांस के क्षेत्र में. ये हर कोई जनता है की अजय देवगन डांस के क्षेत्र में कुशल नहीं है फिर भी प्रभु देवा डांस कोच उनको इस क्षेत्र में एक मुकाम सावित करवाये . एक्सन जैक्सन फ़िल्म अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा के लिए सुपर हिट फ़िल्म सावित होगी .