जल्द शुरू होगी ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ की शूटिंग
कई बॉलिवुड सुपरहिट फिल्मों एक साथ काम कर चुके संजय दत्त और अजय देवगन |अब जल्द ही दोनों एक बार फिर ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में साथ काम करने जा रहे है। फिल्म में इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, राणा दग्गूबाती और ऐमी विर्क भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी और जिसमें गुजरात में 20 दिन का शेड्यूल होगा। बताया जा रहा है कि अजय देवगन फिल्म में इंडियन एयर फोर्स के स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में होंगे। फिल्म की 20 दिन की शूटिंग भुज में शुरू होने से पहले सितंबर में पूरी कास्ट वर्कशॉप शुरू करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी एक सोशल वर्कर सुंदरबेना जेठा की जबकि परिणीति चोपड़ा एक भारतीय जासूस हिना रहमान की भूमिका निभाएंगी। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है |