नीति आयोग वेबसाइट का शुभारंभ
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगडि़या ने आज बीटा संस्करण नीति आयोग वेबसाइट का शुभारंभ किया। इस वेबसाइट पर निम्नलिखित यूआरएल से पहुंचा जा सकता है http://www.niti.gov.in यह वेबसाइट नीति आयोग के गठन, कार्य और वर्तमान गतिविधियों का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराती है। इस संस्थान द्वारा अपने प्रारंभिक चरण में तैयार की गई रिपोर्टें भी इस वेबसाइट पर साझा की गई हैं। वेबसाइट पर नीति ब्लॉग्स की एक अनूठी विशेषता है जो लेख, क्षेत्र रिपोर्टें, कार्यों में प्रगति और नीति अधिकारियों की राय शामिल करेंगे।अंतिम वेबसाइट अभी निर्माणाधीन है जिसे जल्दी ही अपडेट किया जायेगा। वेबसाइट के शुभारंभ के अवसर पर नीति आयोग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सिंधुश्री खुल्लर और नीति आयोग के सदस्य डॉ. बिबेक देबरॉय और डॉ. वी.के. सारस्वत भी उपस्थित थे।