शिल्पा शेट्टी करेगी 13 साल बाद फिल्मों में वापसी
करीब 13 साल बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। अब उन्होंने अपने कमबैक की घोषणा कर दी है। वह पिछली बार 2007 में आई फिल्म ‘अपने’ में नजर आई थीं। हालांकि, कुछ अन्य फिल्मों में उन्होंने गेस्ट अपियरेंस दी थी। इस बीच वह छोटे पर्दे पर लगातार नजर आती रहीं। शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फैन्स को बताया कि वह बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म ‘निकम्मा’ को सब्बीर खान डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में शिल्पा के अलावा फिल्म में ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ फेम अभिमन्यु दसानी और शिर्ले सेतिया भी दिखाई देंगे। शिल्पा शेट्टी ने एक अखबार की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘हां यह सच है। मेरा 13 साल का आराम खत्म होने वाला है। इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं। मेरी अगली फिल्म निकम्मा है जिसे सब्बीर डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें अभिमन्यु और शिर्ले भी होंगे।’ सब्बीर खान ने इससे पहले हीरो और बागी जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। शिल्पा के बारे में उन्होंने कहा कि वह एक ऐसा नाम हैं जिन्हें घर-घर में लोग पसंद करते हैं। वह शुरू से ही क्लियर थीं कि उन्हें किसी अच्छे रोल से वापसी करनी है।