शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर बने पापा, जानिए ख़बर
अभिनेता राजेश खट्टर यानी शाहिद कपूर के सौतेले पिता की खुशी का ठिकाना ही नहीं है इन दिनों जी हां आखिर उनके घर में 11 साल बाद एक नन्हे मेहमान की एंट्री जो हुई है। दरअसल राजेश खट्टर और उनकी वाइफ वंदना सजनानी हाल ही में एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने। राजेश की पत्नी ने करीब ढाई महीने पहले बेटे को जन्म दिया था, लेकिन उन्होंने अब तक इस बात को सभी से छिपाकर रखा क्योंकि बच्चे को कुछ हफ्तों तक अस्पताल में ही रखा गया था। हाल ही में जन्माष्टमी के पर्व पर वह बेबी को घर लेकर आए। राजेश खट्टर ने बताया कि उन्हें जुड़वां बच्चे होने की उम्मीद थी लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से उनके एक बच्चे की मौत हो गई। लेकिन अब यह कपल उस घटना से उबर चुका है और इस खुशी के पल को इंजॉय कर रहा है।