आपत्तिजनक ट्वीट लाइक करने पर सांसद ने मांगी माफी , जानिये खबर
लखनऊ | उत्तर प्रदेश फैजाबाद के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ट्विटर पर एक पोस्ट पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लाइक करके बुरे फंस गए। सांसद लल्लू सिंह की जब स्वरा भास्कर ने उनके इस कृत्य के लिए तीखी आलोचना की तो उनको माफी मांगनी पड़ी। लल्लू सिंह इस पर सफाई देते हुए कहा कि इस बात पर खेद जताता हु ऐसा कुछ उनके ट्विटर हैंडल से हुआ है। यह जिगर हो की वह अपना ट्विटर हैंडल खुद ऑपरेट नहीं करते हैं। जानकारी हो की स्वरा ने सोमवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस पोस्ट पर ऋतेश गोस्वामी नाम के एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक जवाब दिया था। ऋतेश के इस जवाब को लल्लू सिंह के ट्विटर हैंडल से लाइक किया गया। इसके बाद मंगलवार को स्वरा ने लल्लू सिंह द्वारा इस जवाब को लाइक करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। स्वरा ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि लल्लू सिंह आप मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम चंद्र की नगरी का लोकसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं, साइबर कानून के हिसाब से साइबर यौन उत्पीड़न करती इस घटिया ट्वीट को लाइक करके आप ऐसी ओछी हरकत को प्रोत्साहित कर रहे हैं। आप मेरे पिता की उम्र के हैं और इस देश की संसद का हिस्सा हैं। आपको महिलाओं की इज्जत का उदाहरण बनना चाहिए।