सुपर 30 के संस्थापक आनंद अमेरिका में हुए सम्मानित
शिक्षा से बेहतर कोई उपहार नहीं : आनंद कुमार
सुपर 30 के संस्थापक और प्रसिद्ध गणितज्ञ आनंद कुमार को अमेरिका में प्रतिष्ठित टीचिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। जरूरतमंद छात्रों को शिक्षित करने में उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। एक न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी दिया है कैलिफोर्निया के सैन जोस में ‘फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस’ संगठन के 25 साल पूरे होने पर सप्ताह के अंत में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें आनंद कुमार ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ से नवाजे गए। इस मौके पर आनंद ने कहा कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने से वैश्विक स्तर परबड़ा बदलाव आएगा। इससे गरीबी, बेरोजगारी, जनसंख्या विस्फोट, पर्यावरण को नुकसानसमेत अन्य समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी। भारतवंशी अमेरिका समेत दुनियाभर में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे हैं यह वाक्यांश आनंद कुमार ने सम्मान मिलने के दौरान कही । उन्होंने कहा शिक्षा से बेहतर कोई उपहार नहीं हो सकता। मौजूदा समय में खालीपन बढ़ता जा रहा है और इसे शिक्षा से ही भरा जा सकता है। हाल में आनंद कुमार के जीवन पर फिल्म सुपर 30 रिलीज हुई थी। इसमें ऋतिक रोशन आनंद कुमार की भूमिका में थे।