27 से 30 सितंबर तक मालदेवता में ऐरोस्पोर्टस एवं पैराग्लाइडिंग ,जानिए खबर
देहरादून। बीएसएफ एवं उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में 27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मालदेवता में ऐरोस्पोर्टस एवं पैराग्लाइडिंग सम्बन्धि गतिविधियां की जायेंगी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जिला पर्यटन अधिकारी से समन्वय करते हुए कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सक एवं 4 नर्सिंग स्टाफ, मय एक्बुलेस सहित सरकारी अस्पताल से चिकित्सकीय टीम सहायता, दो एम्बुलेंस उपलब्ध कराते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात को आयोजन के दौरान मालदेवता में सुरक्षा एवं यातायात कंट्रोल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए कार्यक्रम के सफल सम्पान के निर्देश दिये।