बिग बॉस धारावाहिक के खिलाफ रक्षा दल
देहरादून । भगवा रक्षा दल उत्तराखंड ने शनिवार को एक निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक बिग बॉस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया।आक्रोषित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दोपहर 12.30 बजे के करीब लैंसडाउन चैक पर पहुंचे। यहां निजी चैनल पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस शो और होस्ट कर रहे अभिनेता सलमान खान के प्रति अपना गुस्सा निकाला। साथ ही मांग करते हुए कहा कि धारावाहिक को तत्काल से बंद किया जाए। इससे पहले दल के प्रदेश अध्यक्ष सचिन दीक्षित और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा रींगस की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने चैक पर जोरदार नारेबाजी दल ने कहा कि बिग बॉस के जरिए भारत के संस्कार और संस्कृति को पूरी तरह से धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर भारत सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की तो भगवा रक्षा दल धारावाहिक को बंद कराने का काम करेगा। प्रदर्शन के दौरान रोहित, पंकज कुमार, मोनू कुमार, विक्की कुमार आदि मौजूद रहे।