अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम पर ड्रिंक लांच, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के नाम पर ड्रिंक की शुरुआत गोवा के एक क्लब ने की है। इस ड्रिंक का नाम उर्वशी रौतेला शॉट रखा गया है। उर्वशी ने क्लब के इस कदम पर खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी हैं। ड्रिंक के बारे में क्लब का कहना है कि इससे लोग हमारी तरफ ज्यादा आकर्षित होंगे क्योंकि उर्वशी की पर्सनालिटी फनलविंग है। यह गोवा के माहौल के हिसाब से एकदम सही है। जवाब देते हुए उर्वशी ने बताया कि मेरे नाम पर ड्रिंक की शुरुआत बहुत ही अच्छा अहसास है। उम्मीद करती हूं कि क्लब को उसी तरह की प्रतिक्रिया मिले, जिसकी उन्हें तलाश है।जानकारी हो कि फिलहाल उर्वशी अपनी आगामी फिल्म “पागलपंती” में व्यस्त हैं। हालांकि इंडस्ट्री के सबसे फिट अभिनेता खिलाड़ी कुमार ड्रिंक से दूरी बनाकर रखते हैं। फुकरे की अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के भोली पंजाबन के नाम पर भी मुंबई के लाउंज कॉकटेल लॉन्च की जा चुकी है।