देश के लिए आइआइटी टॉपर ने ठुकराया माइक्रोसाफ्ट का ऑफर
आइआइटी करने वाले छात्रो के लिए देश की तो दूर की बात देश के बाहर की कम्पनियो का होड़ लगा रहता हैं | इन्ही कड़ी में अधिकाँश छात्र विदेश का रुख कर लेते है पर उन्ही में से एक छात्र आइ आइटी टॉपर शिखर पत्रणबिस ने बहुराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसाफ्ट का बड़ा ऑफर ठुकराकर देश के लिए शोध करने का निर्णय लिया | इस साल आइआइटी खड़गपुर में बीटेक कम्प्यूटर के छात्र शिखर ने 9.87 पॉइंट हासिल कर सबसे ज्यादा स्कोर पाने वाले छात्र बने | टॉप रैंक आने के बाद दुनिया के सबसे बड़े अमीरो में शुमार बिल गेट्स की कम्पनी ने उन्हें मोटे वेतन पर नौकरी का ऑफर दिया | शिखर इस ऑफर को ठुकराते हुए देश के लिए शोध् करने की बात कही |