नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति ने आयोजित किया चिकित्सा शिविर
देहरादून । नौटियाल कृत्रिम अंग कल्याण समिति शास्त्रीनगर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर चंडीप्रसाद पंचकर्मा, योगा, फिजियोथैरेपी संस्थान में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के अध्यक्ष दायित्वधारी घनानंद उपस्थित रहे। शिविर सुबह दस बजे शुरु हुआ, जो कि सांय चार बजे तक चला। चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श भी चिकित्सकों द्वारा दिया गया। इस मौके पर विकलांगों को कृत्रिम अंग, बैशाखी, कैलिपर, कान की मशीन, आंख के चश्मे, बुजुर्गों को छड़ी, दिव्यांगों को व्हीलचेयर एवं ट्राईसाइकिल वितरित की गई। इस शिविर का आयोजन प्रोस्थिैटिस्ट एवं आर्थोटिस्ट डा. विजय कुमार नौटियाल चेयरमैन चंडीप्रसाद पंचकर्मा, योगा, फिजियोथैरेपी संस्थान द्वारा किया गया। शिविर में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उमेश शर्मा काऊ ने सर्वधर्म सद्भावना समिति की अध्यक्ष गुलिस्ता खानम को सम्मानित किया। शिविर में कान की मशीन पाने वालों की संख्या 170, आंख के चश्मे पाने वालों की संख्या 260, कृत्रिम अंग व कैलिपर लाभार्थियों की संख्या 16, छड़ी पाने वालों की संख्या 150, हड्डी जोड़ रोग के मरीजों की संख्या 75 व 376 मरीजों ने जनरल चेकअप का निशुल्क दवाइयां ली। पंचकर्मा, योगा व फिजियोथैरेपी की सेवाएं लेने वालों की संख्या क्रमशः 20, 50, 65 रहीं।