जब मजदूर के बेटो को फ़ोन किया आमिर खान ….
बृजेश और राजू को एक समय आस पास के गाँव वाले नही जानते थे आज यूपी तो दूर पूरे देश के साथ साथ विदेश के लोग भी जानने लगे है | प्रतापगढ़ के उदयपुर थानाक्षेत्र के रेहुआ लालगंज निवासी मजदूर धर्मराज के बेटो ने जो कमाल किया है वह निर्धन परिवार के बेटो के लिए प्रेरणा स्रोत है |पेशे से मजदूरी करने वाले धर्मराज मजदूरी करके अपने बेटो को पढ़ाई करा रहे है उनके इस परिश्रम को उनके बेटे बृजेश और राजू ने सार्थक सिद्ध करते हुए देश की सबसे बड़ी संस्था आईआईटी में चयनित हुए | फिर क्या यह खबर अख़बार की सुर्खियां बन गई इसी कड़ी में जब राजू को फिल्म अभिनेता आमिर खान ने बधाई देने के लिये फोन किया तो राजू और बृजेश ख़ुशी समा नही पा रहे थे | आमिर ने बृजेश और राजू को हर संम्भव मदद के लिए बोला | जैसे ही ये ख़बर आग की तरह फैली मजदूर धर्मराज के घर लोगो का ताता लगा रहा | आमिर के आलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव , कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी , देश की शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी राजू के मोबाइल बात किये और मदद का आश्वसन दिए |इस समय दोनों भाई रातो रात हीरो बन गए है |