उत्तरप्रदेश के मंत्री से हक की जंग लड़ रही उजाला मौर्या
जौनपुर। यू तों उ.प्र. की समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव के खिलाफ जमीन कब्जियाने की कई शिकायतें मौखिक रूप से आती रही, लेकिन इस बार उजाला मौर्या नाम की एक नाबालिग युवती ने मंत्री पारसनाथ यादव के खिलाफ खुली जंग छेड दी है, उजाला मौर्या द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के मदारपुर मुहल्ले में पचहटिया स्थित कोल्ड स्टोरेट के बगल में उजाला मौर्या की मां उषा मौर्या के नाम खेतिहर जमीन है, जिसपर कैबिनेट मिनिस्टर पारसनाथ यादव ने धोखाधडी से अपने गु्र्गे का नाम चढवा लिया है, इतना ही नही उजाला व उसकी मां को उस जमीन से बेदखल कर मंत्री के गुर्गे ने उसे अपने कब्जे में ले लिया, अपनी लडाई को उषा मौर्या जिला अदालत के समक्ष ले गई, जहां से जिला जज द्वारा समक्ष अधिकारियों को तत्काल जमीन का कब्जा उषा मौर्या काे दिये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ। उषा मौर्या आदेश की कापी लेकर थाना कोतवाली का चक्कर लगाती रही, जिलाधिकारी से मिलकर कोर्ट का आदेश भी दिखाया लेकिन सांत्वना के अलावा उन्हे कुछ हासिल नही हुआ। अंतत: उषा की नाबालिक पुत्री उजाला ने मंत्री के खिलाफ जंग छेड दी है, उजाला का कहना है कि मैं मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री पर एक कर दूंगी, लेकिन अपनी जमीन का एक इंच भी मंत्री व उसके गुर्गे को नही लेने दूंगी। एक नाबालिक लडकी के इस प्रयास को चारों तरफ सराहना मिल रही है, लेकिन देखना है की कुंभकर्णी नींद सो रहा प्रशासन कब नींद से जागता है आैर न्यायालय के आदेश की तामिल करवाता है। साभार – रश्मि गुप्ता (स्वतंत्र पत्रकार )