नेक कार्य : “दून नागरिक राहत समूह” ने जरूरतमन्दों को बाटा राशन
देहरादून | आज देहरादून के सहस्त्रधारा रोड़ पर कोरोना संकट में दिहाड़ी मज़दूरों से संवाद कायम किया, जिसमें 12 परिवार कल हमने चिन्हित किये थे,जिन्हें अब तक जो राहत मिली वो नाकाफ़ी है, सरकार द्वारा उन्हें पुलिस चौकी के माध्यम से एक माह से ज्यादा के लॉकडाउन में (5 किलो आटा, 3 किलो चावल, 1 लीटर तेल, व एक किलो चीनी मात्र दी गई), सामाजिक संगठनों ने आपसी सहयोग से एक कोष तैयार किया है जिसका नाम हमने “दून नागरिक राहत समूह” (कोरोना संकट में साथ खड़ा रहने का प्रयास) दिया है, इसी राहत समूह के तहत आज 11 बजे दिहाड़ी मजदूरों को सूखा राशन की राहत किट उलब्ध कराया गया |
इस मौके पर उत्तराखंड महिला मंच की कमला पन्त , निर्मला बिष्ट, सीमा नेगी, पीपुल फॉरम के संयोजक-जयकृत कंडवाल, स्त्री मुक्ती की कविता कृष्णपल्लवी व भार्गव चन्दोला मौजूद रहे, हमारी इस मुहिम के दो मकसद हैं एक तो अति जरुरत मंद को सूखा राशन उपलब्ध करवाकर साथ खड़ा होने का प्रयास व दूसरा सरकारी गोदामों में भरपूर राशन होने के बावजूद अवाम को राशन से महरूम रखने का चित्र व चरित्र का अवलोकन कर अवाम में सार्वजनिक कर जनजागरण करना | हमारे आपसी सहयोग से अब तक जो राशि एकत्रित हुई है उसका विवरण भी यहाँ इस आशय के साथ साझा कर रहे हैं कि संकट के इस अवसर पर ध्याड़ी मजदूर जिसपर जीवनयापन का संकट गहरा गया है, आप जहाँ हों, जैसे भी हों उनके साथ बिना जाति, धर्म, छेत्र के भेदभाव से सहयोग करने का प्रयास करें |