अनुष्का विराट और कोरोना महामारी का समय ……
नई दिल्ली (खेल कोना) | पेशेवर दंपती के लिए अपनी जीवनसाथी के पर्याप्त समय न दे पाने की समस्या आम है। काम की व्यवस्था के कारण अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली को भी एक-दूसरे के साथ पर्याप्त समय बिताने का मौका नहीं मिल रहा था। लॉकडाउन के दौरान दोनों को एकसाथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिला। अनुष्का विराट के साथ पहली बार इतना ज्यादा वक्त बिताकर काफी खुश हैं।एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में अनुष्का ने कहा,’लोगों को लगता है कि जब भी मैं और विराट साथ होते हैं, तो हम छुटियां मनाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।हममें से कोई एक हमेशा काम कर रहा होता है। सच कहूं तो मैंने गिना है की शादी के बाद शुरुआत छह महीने में हमने सिर्फ 21 दिन एक साथ बिताए।कभी-कभी तो अंतराष्ट्रीय दूर के दौरान हमारी । मुलाकात सिर्फ एक बार साथ खाने तक ही सीमित रह जाती थी।इस लिहाज से हमारे लिए लॉकडाउन के दौरान मिला समय बहुत कीमती है।