भाईजान की “मुन्नी” का लॉकडाउन
मुम्बई (मनोरंजन कोना ) | पांच साल पहले रिलीज हुई कबीर खान निर्देशित फिल्म भाईजान’ में यूं तो सलमान खान, करीना कपूर खान,नवाजुद्दीन सिछीकी जैसे स्टार कलाकार थे,लेकिन एक मासूम किरदार ने सबका ध्यान आकर्षित किया था।वह किरदार था छोटी-सी मुन्नी का,जिसके आसपास कहानी को गढ़ा गया था। पाकिस्तानी लड़की मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब 12 साल की हो गई हैं।वह सातवीं कक्षा में हैं और ऑनलाइन क्लासेज में व्यस्त हैं, हालांकि वह स्कूल को मिस कर रही हैं।