नेक कार्य : मीनू गरीब कन्याओं का शादी में फ्री करती है मेकअप
देहरादून । उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला जिले की कोषाध्यक्ष मीनू चड्डा पिछले 15 बर्षों से गरीब, जरूरतमंद कन्याओं की शादी में कन्याओं का निशुल्क मेक अप करके समाज की सेवा कर रही है जबकि एक वधु का मेक अप करने मे 15 से 20000 रुपये मिलते हैं लेकिन वह गरीब कन्याओं की शादी के समय निःशुल्क मेक अप करती आ रही है ताकि उनको भी समाज में सम्मान मिल सके और उनके मन की इच्छा पूर्ण हो सके द्य वह समाज में गरीब कन्याओं की इस प्रकार से मदद कर रही है, यह समाज में अपने मे एक अनोखा कार्य है जिसकी हम शब्दों द्वारा धन्यवाद और आभार प्रकट नहीं कर सकते।
उपमा की महिला अध्यक्ष समाज सेवी डॉ. बबीता सोहता आनंद पूर्व पार्षद ने आज तक 50 से अधिक जरूरतमंद कन्याओं को मीनू चड्डा जी के पास निःशुल्क मेक अप कर पुण्य कार्यो में अपना योगदान दे रही है यदि किसी कन्या की शादी के समय मेक अप कराने में असमर्थ हो वह उपमा अथवा मीनू चड्डा (9927628833)से संपर्क कर के हमे सेवा का अवसर प्रदान करने की कृपा करें।





















