मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे की एक महीने पहले की शादी टूटने के कगार पर , जानिए खबर
मुम्बई | हाल ही में मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने इस महीने अपने बॉयफ्रेंड सैम अहमद बॉम्बे संग एक महीने पहले ही शादी रचाई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसको को दी थी। कोविड के बीच ये शादी लो प्रोफाइल थी। इसके बाद दोनों हनीमून के गोवा रवाना हो गए लेकिन तभी अब उन्हें लेकर हैरान करने वाली खबर आई कि पूनम ने अपने पति पर शोषण और मारपीट करने के आरोप लगाए।