खेल : हर तरफ तेवतिया ही तेवतिया, जानिए खबर
नई दिल्ली | राहुल तेवतिया की एक मैच में पारी के बाद छह गेंदों में छह छक्के जड़ने पर युवराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। युवराज ने उन्हें एक गेंद छोड़ने के लिए धन्यवाद दिया। युवराज ने राहुल तेवतिया को टैग कर ट्वीट किया, ‘ ना भाई ना। एक गेंद छोड़ने के लिए धन्यवाद। वही युवराज के अलावा टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी तेवतिया की तारीफ की। सहवाग ने अपने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘तेवतिया में माता आ गई। क्या मैच था। ऐसा क्रिकेट है और ऐसा ही जीवन है, मिनटों में बदल जाता है।’