विराट कोहली का कठिन समय …
नई दिल्ली | आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 11 मैचों के बाद प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है। तीन मैचों में टीम ने दो में जीत दर्ज की और एक में हार झेली। इस बीच कप्तान विराट कोहली ने तीन मैचों में 14, 1 और 3 रनों की पारी खेली। विराट की खराब फॉर्म को लेकर फैन्स भी परेशान हैं, इन सबके बीच पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट की फॉर्म को लेकर अपनी बात रखी है। गावस्कर का मानना है कि क्या हो गया अगर विराट ने तीन मैचों में रन नहीं बनाए, लेकिन वह जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे।