केजरीवाल जन्मदिन पर देंगे जनलोकपाल की सौगात !
दिल्लीवासियों को जनलोकपाल के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अपने जन्मदिन पर तौफा देंगे | जिस जनलोकपाल के लिए सीएम केजरीवाल ने आंदोलन की शुरुआत की पर सिस्टम से हार कर राजनीति में आये साथ ही साथ उसी जनलोकपाल के लिए पिछले चुनाव में कुछ दिन सरकार चलाने के बाद इस्तीफा दे दिया था अब इसी जनलोकपाल को १६ अगस्त यानि अपने जन्मदिन पर दिल्लीवालों के लिए सौगात के रूप में ला सकते है | सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनलोकपाल बिल की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है यह बिल वैसा ही है जैसा अन्ना हजारे आंदोलन के माध्यम से यूपीए केंद्र सरकार से चाहते थे |दिल्ली सरकार के सभी मंत्रियो एवं विधायको द्वारा जनलोकपाल बिल विधानसभा पटल पर एक विशेष सत्र के माध्यम से लाया जा सकता है |





















