रमनप्रीत कौर एवं सुचित्रा “स्वयंसिद्धा नारी गौरव सम्मान” से हुई सम्मानित
देहरादून | भारत विकास परिषद-देहरादून ग्रेटर शाखा ने परिषद की महिला एवं बाल दिवस प्रकल्प द्वारा राष्ट्रीय महिला माह अरुणिमा के अंतगर्त एक भव्य समारोह श्री राम मंदिर में आयोजित कर देहरादून की दो सामाजिक कार्यो में अर्गसर दो महिलाओं को स्वयंसिद्वा स्वयंसिद्धा नारी गौरव सम्मान प्रदान किये।एक सम्मान रमनप्रीत कौर को उनके द्वारा अभाव में जीवन यापन कर रहे बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने,वृद्वों एवं अन्य अभाव में जीवन यापन कर रहे बच्चों का जन्मदिन मनाकर चेहरे पर मुस्कान लाने, विकलांगो को व्हील चेयर,खेलकूद के प्रति जागरूकता एवं अंत्रपूर्णा रोटी बैंक के माध्यम भूखों का पेट भरना आदि विभित्र क्षेत्रों में योगदान हेतु प्रदान किया गया। समाज सेवा हेतु उन्होंने अपनी मां के नाम मनबीर कौर चैरिटेबल संस्था बनायी हैं। दूसरी समाजसेवी महिला सुचित्रा अग्रवाल को अपनी संस्था समग्र के माध्यम स्कूल के उपरान्त शिक्षा,खेलकूद एवं पौष्टक आहार के भविष्य में आत्मनिर्भर बनाना,40 गांवों में जाकर महिलाओं को विभित्र प्रकार की हस्तकलाओं का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाना एवं अन्य सामाजिक क्षेत्रों में योगदान देने हेतु प्रदान किया गया।सभा में देहरादून केन्ट के जन जन के प्रिय विधायक हरवंश कपूर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद की क्षेत्रीय सचिव महिला एवं बाल विकास,विशिष्ठ अतिथि प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ मुकेश गोयल एवं अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष पंडित सुबास चंद्र शतपथी ने की। साथ ही दोनों को सम्मानित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।तथा समारोह में उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संचालन करते हुए शाखा सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा ने कहा कि महिला दिवस पर ही नही प्रत्येक दिन महिलाओं का सम्मान करना ही हम सबका कर्तव्य होना चाहिए तभी देश का सम्मान बढेगा एवं इस तरह के सम्मान से और महिलाओं में परिवार के साथ समाज के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। समारोह में शाखा कोषाध्यक्ष नरेंद्र गोयल,महिला संयोजिका तनुश्री गुप्ता एवं शाखा के सदस्यों के साथ विभिन्न शाखाओं के अध्यक्षों ने भाग लिया।