जरा हटके : कॉमेडी सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ के दूसरे सीजन की घोषणा
देहरादून । अमेजन प्राइम वीडियो ने भारत के सबसे पसंदीदा कॉमेडियन जाकिर खान की मुख्य भूमिका वाली कॉमेडी सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ के बहु-प्रतीक्षित दूसरे सीजन की आज घोषणा की है। जाकिर खान द्वारा रचित, शशांत शाह द्वारा निर्देशित और ओनलीमच लाउडर (ओएमएल) इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह शो 26 मार्च से दुनिया भर के दर्शकों को हंसी की जबर्दस्त खुराक देने का वादा करता है। इस हल्के-फुल्के मनोरंजक शो के दूसरे सीजन में सनी हिंदूजा, जाकिर हुसैन, कुमार वरुण, व्योम शर्मा, अभिमन्यु सिंह , वीनस सिंह, ओनिमा कश्यप् और अल्का अमीनभी नजर आएंगी। ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ एक मौज-मस्ती वाली कॉमेडी सीरीज है, जो रॉनी पाठक (जाकिर हुसैन का किरदार) पर आधारित है। रॉनी दोहरी जिंदगी जीने वाला शख्स है। दुनिया की नजरों में वह स्थानीय विधायक का भतीजा है, और खुद को एक युवा नेता समझता है। लेकिन हकीकत में वह 26 साल का एक बेरोजगार नौजवान है। शो के पहले सीजन ने रॉनी भैया के कारनामों के चलते दर्शकों का दिल जीत लिया था, क्योंकि इस बहुत बड़े झूठ की वजह से वह अलग-अलग तरह के हालात में उलझ जाता है। पहले सीजन की समाप्ति रॉनी की पोल खुल जाने के साथ हुई थी और उसका विधायक जी के साथ आमना-सामना हो गया था। इस मर्तबा रॉनी ने एक बड़े करियर के लक्ष्य पर अपनी निगाहें टिका रखी हैं, लेकिन वह खुद को जटिल परिस्थितियों में फंसा पाता है, जैसे कि उसके सामने एक नई प्रतिद्वंद्विता खड़ी हो जाती है, एक दिलचस्प प्रेम-त्रिकोण भी बन जाता है। नया सीजन रोमांचक होने का वादा करता है, जो पहले से ज्यादा झूठ, पहले से बड़ी चुनौतियों और पहले से अधिक बुक्काफाड़ हंसी से लैस होगा। अमेजन प्राइम वीडियो के निदेशक और मुखिया विजय सुब्रमण्यम का कहना है-“अमेजन प्राइम वीडियो में हमारा यही प्रयास रहता है कि हम अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी उपलब्ध कराएं और उनके लिए हंसी की सटीक और सही खुराक पेश करें।