अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर अक्षर को हुआ कोरोना
मुम्बई | बॉलीवुड में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है जी हाँ अब फ़िल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार को कोरोना हो गया है , अक्षय कुमार ने बयान जारी कर कहा, ”आप सभी को जानकारी देना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है | सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है | मैं घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं | मैं निवेदन करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं और अपना ध्यान रखें | वही क्रिकेटर अक्षर को भी कोरोना ही गया है, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले स्पिनर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होने वाला है। ऐसे में आईपीएल के लिए बुरी खबर आ रही है।