इंडियन आइडल के लोकप्रिय प्रतिभागी पवनदीप को कोरोना,पर नही हारी हिम्मत, जानिए खबर
मुम्बई | सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के लोकप्रिय प्रतिभागी उत्तराखंड के लाल पवनदीप को कोरोना हो गया है लेकिन कोरोना होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी है | सूत्रों की मानें तो पवनदीप जिस होटल के कमरें में क्वारंटीन हो गए हैं | अब उसी कमरे से वह परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे | होटल के कमरे से ही वीडियो कॉल के जरिए वो अपनी परफॉर्मेंस देंगे | यानी इससे पहले इंडियन आइडल का शूट बंद होने की अटकले लगाईं जा रही थीं, वो बेबुनियाद साबित हुई है. ‘इंडियन आइडल 12’ की शूटिंग बंद नहीं होगी |