गायक जुबिन नौटियाल का गाना ”वफा ना रास आए” मचा रहा धूम, जानिए खबर
देहरादून | बॉलीबुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल का नया गाना ‘वफा ना रास आए’ रिलीज हो गया। गाने में हिमांश कोहली के साथ आरुषि निशंक हैं | यह गीत वर्तमान में यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है | सोशल मीडिया पर भी इस गाने को खूब प्यार मिल रहा है |एक घण्टे में ही गाने को देखने वालों की संख्या चरम पर पहुँच गयी |विदित हो कि आरुषि निशंक केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी है |