पत्रकार मनोज कण्डवाल के निधन पर शोक की लहर
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सहारा समय के वरिष्ठ संवाददाता स्व. मनोज कण्डवाल के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि हमने एक पत्रकार जगत का अद्वित्य साथी खोया है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मुझे स्व. कण्डवाल के निधन से व्यक्तिगत रुप से अपूर्णीय क्षति हुई है। मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने सहारा समय के वरिष्ठ पत्रकार स्व. मनोज कण्डवाल के आवास पर जाकर उनके पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मीडिया प्रभारी कुमार ने शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही राज्य सरकार की ओर से परिवार को हर सम्भव सामाजिक सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल, ए.डी.एम. देहरादून प्रताप शाह, अपर निदेशक सूचना डाॅ0 अनिल चन्दोला ने भी स्व. कण्डवाल के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारगण व प्रशासन से जुड़े हुए व्यक्तियों ने भी अपनी शोक संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर स्व. कण्डवाल के आवास पर वरिष्ठ पत्रकार अविकल थपलियाल, अजीत राठी, शिव जोशी, अवनीश प्रेमी, ज्योत्सना, अफजाल, आशीष गोयल, हरीश जोशी, प्रवीन कुमार, रतन नेगी, मंगेश, मयंक राय, प्रशांत राय, योगेश भटट्, दूरदर्शन से पी.एस. रावत, जन कवित अतुल शर्मा, भाजपा नेता त्रिवेन्द्र सिंह रावत, रविन्द्र जुगरान, कांग्रेस नेत्री आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार व गण्मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।