पत्रकारो के लिए फेसबुक ने पेश किया ‘सिग्नल’
फेसबुक अपने उपभोक्तावो के लिए इस दौर में नई नई योजनाओ की सुविधा दे रही है | इसी कड़ी में पत्रकारो के लिए फेसबुक ने अधिक से अधिक पत्रकारो को अपने साथ जोड़ने के लिए नया टूल सिग्नल पेश किया है इसकी मदद से पत्रकारो को फेसबुक 150 करोड़ एवं इंस्टाग्राम के 30 करोड़ यूजर द्वारा पोस्ट समाचारो का बता लगाने के साथ साथ उनके स्रोत तक पहुच कर उसे पेस्ट करने में आसानी होगी | फेसबुक ने बताया की यह पत्रकारो के लिए मुफ़्त होगा | मीडिया संस्थान लगातार फेसबुक को रिपोर्टिंग के लिए अधिक सुगम बनने का अनुरोध कर रहे थे जिसको देखते हुए फेसबुक मीडिया भागीदारी के निदेशक एंडी मिशेल ने इसे जल्द लागू करने की बात अपने ब्लॉग में लिखा था |