अब कपिल शर्मा और भारती सिंह वायरल हो चुके गाने ‘बचपन का प्यार’ गाने पर बनाया वीडियो, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | कपिल और भारती गाड़ी में बैठे हुए हैं और पूरे मस्ती में ‘बचपन का प्यार’ गाना गा रहे हैं। वे वीडियो बना रहे होते हैं तभी पास खड़ी एक लड़की की ओर कैमरा घुमा देते हैं, जो कि उनकी फैन है। कैमरा घूमते ही लड़की दूसरी ओर मुंह करके दूर खड़ी हो जाती है। भारती कहती हैं, ‘ये है जानेमन, कहां भाग रही हो? रुको तो। फोटो तो खिचाओ। विदित हो कि इस गाने को एक साधारण सा बच्चा सहदेव ने अपने अंदाज में गाया इसके बाद सहदेव के सभी दीवाने हो गए |