चीन में कोरोना ने फिर पसारा पैर, सैकड़ों उड़ाने रदद्, स्कूल हुए बंद
नई दिल्ली | कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से हुई थी। हालांकि शुरुआती चरण में ही इस पर काबू पा लिया गया था। अब वायरस ने एक बार चीन में दस्तक दी है जिसके बाद अधिकारियों ने सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया है, स्कूलों को बंद कर दिया गया है और व्यापाक रूप से टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि कोरोना के एक बार फिर फैलने के पीछे पर्यटकों का एक समूह जिम्मेदार है। एक ओर जहां दूसरे देश अपने प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं वहीं चीन में अभी भी सीमा प्रतिबंध और चिन्हित जगहों पर लॉकडाउन के जैसे नियम लागू हैं।