पौड़ी गढ़वाल के शिवम का भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम में चयन, जानिए खबर
कोच नरेश सिंह नयाल के मार्गदर्शन में ब्लाइंड फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रहे है शिवम
देहरादून | पौड़ी गढ़वाल जिले के शिवम सिंह नेगी देहरादून में राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान में टी सी ए बी से शॉर्ट हैण्ड की शिक्षा ले रहे हैं पिछले चार वर्षों से कोच नरेश सिंह नयाल के मार्गदर्शन में ब्लाइंड फुटबॉल की ट्रेनिंग ले रहे हैं।उन्होंने इससे पहले भी 2019 में पट्टाया,थाईलैंड में भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम की तरफ से एशियन ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया है।शिवम एशियन ब्लाइंड फुटबॉल में गोल दागने वाले पहले भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल खिलाड़ी हैं।उन्होंने इस प्रतियोगिता में मलेशिया के खिलाफ दो गोल दागे थे।फिलहाल शिवम केरल के कोच्चि शहर में नेशनल कैंप में हैं और वहीं से ओमान जायेंगे।वहां भारतीय टीम 26 और 27 नवंबर को दो मैचों की श्रृंखला खेलेगी। शिवम पूर्णतः दृष्टिबाधित है और बचपन से खेलों में प्रतिभाग करता आया है।लेकिन एन आई ई पी वी डी में आने के पश्चात उसने खेलों को गंभीरता से लेना प्रारंभ किया।शिवम एथलेटिक्स और ब्लाइंड क्रिकेट में भी रुचि रखता है। स्वभाव से काफी मिलनसार और मददगार भी है।उनके कोच ने जब ये खबर सभी को बताई तो उसके संस्थान और उसके साथियों के बीच खुशियों का प्रसार हो गया। वहीं हिम्मोत्थान जो कि टाटा ट्रस्ट की शाखा है ने शिवम को काफी सपोर्ट किया है। समय समय पर उसे किट और डाइट देकर मदद की है। शिवम अपने कोच के साथ मिलकर खूब मेहनत करता है और अपनी भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम को ब्लाइंड फुटबॉल का वर्ल्ड कप खेलता देखना चाहता है साथ ही खुद भी खेलना चाहता है।फिलहाल इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम वर्ल्ड रैंकिंग में 28 वे स्थान पर है और एशिया में पांचवे नंबर पर है।आने वाले समय में अच्छी उम्मीद है भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम से हर स्तर पर।शिवम को सभी ने ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।