देहरादून में तृतीय ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज़
आज के अपने अपने मैच में आईएमए और इनकम टैक्स की टीम ने हासिल की विजय
देहरादून | आज दिनांक 05-12-2021 को तृतीय ऊर्जा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन आर्यन क्षेत्री क्रिकेट ग्राउंड,गंगोल पंडितवाडी में किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रहे सभी क्रिकेट खिलाड़ियो को शुभकामनाए देने के साथ साथ प्रतियोगिता विजेता कप का अनावरण किये | इस सुअवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि में पी सी वर्मा, विजय प्रताप मल, अनिल डोभाल, सी पी मठ्पाल, के बी चौबे, मेंघ्वाल, किरन सिंह, राहिल राणा, नितिन बंसल ,पंकज रावत , अरविंद भारद्वाज , दीपक मेधवाल तथा मनोज चौहन आदि उपस्थित रहे | आज प्रतियोगिता के पहले दिन सुबह के मैच में आईएमए की टीम ने 4 विकेट से सचिवालय hurricane को हराया वही आज के दूसरे मैच में इनकम टैक्स की टीम ने डीएसओ x| की टीम को 5 विकेट से हराया |





















