दिहाड़ी मजदूरी करने वाली “रेजा” की बेटी अनिता का फुटबॉल के फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप के लिए हुआ चयन
रांची | ओरमांझी प्रखंड के करमा गाँव की अनिता महतो का चयन राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल के फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है, उनकी माँ “रेजा” मजदूरी का काम कर, परिवार का भरन पोषण करती है | बेटियों के आत्मसम्मान के लिए आत्मबल और आत्मविश्वास से लबरेज इस जुनूनी माँ अपने बेटी के लिए संघर्षरत रही अनिता की माँ रोज सौ दो सौ रुपये की दिहाड़ी करती इसके लिए वह मोराबादी आकर अपने “श्रम शक्ति” की खुले आम बोली लगाती है | अनिता के कोच आनंद की मेहनत रंग ला रही है, शुरुआती दिनों में चुटुपालू घाटी के मौरसेरवा मैदान पर लड़कियों के फुटबॉल मैच के लिए जब मैंने आनंद को फ्रैंज के साथ आमंत्रित किया था, तभी से उसका ईमानदार प्रयास और समर्पण देखता आ रहा हूँ | अनिता जैसी खिलाड़ियों को पंख देकर उड़ान भरने वाले ऐसे कोच को देश की आवश्यकता है |