उत्तराखंड : आज प्रदेश में 16 में से 13 नये कोरोना मरीज केवल देहरादून से, जानिए खबर
कोरोना के इस तीसरी लहर में अब तक 88748 मरीज हुए है ठीक
इस कोरोना लहर में संक्रमण से अब तक 275 लोगो की मौत भी हुई
आज 16 नए मामले मिले
देहरादून | उत्तराखंड में 26 अप्रैल 2022 को हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2022 से कोरोना मरीजो की संख्या हुई 92312 आज 16 नये मामले मिले, कोरोना संक्रमण से आज प्रदेश में एक भी मौत नही हुई है | आज 2 मरीज ठीक हुए है | आज देहरादून में सबसे अधिक 13 कोरोना के नए मामले मिले है |





















