डांसर नोरा फतेही इस समय मीडिया चर्चा में क्यों, जानिए खबर
मनोरंजन कोना | नोरा फतेही बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं | अपने डांसिंग स्किल्स की वजह से नोरा हर दिन चर्चा में रहती हैं. वह इसके अलावा अपने एक्टिंग स्किल्स पर भी काम रही हैं लेकिन स्ट्रीट डांसर थ्रीडी बाटला हाउस स्त्री समेत कई फिल्मों में डांस का जलवा दिखाकर नोरा ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया | नोरा ने बॉलीवुड में जगह बनाने क लिए लंबा संघर्ष किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी वह दिशा पटानी की डांस टीचर भी रह चुकी हैं | जी हां, नोरा ने करियर के शुरुआती दौर में लोगों को डांस सिखाने का काम भी है और दिशा पटानी उनकी स्टूडेंट रह चुकी हैं |