34615 करोड़ के सबसे बड़े बैंक घोटाले को लेकर हो रही धीमी कार्यवाही, जानिए खबर
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएचएफएल के कपिल वधावन और धीरज वधावन के खिलाप मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन अभी तक कुछ खास कार्यवाही नही हुई है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह के साथ कथित तौर पर 34615 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने कपिल वधावन और धीरज वधावन के खिलाफ केस दर्ज किया है। अब तक के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने डीएचएफएल के मुबंई स्थित 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के वधावन बंधुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने कंपनी के चेयरमैन और एमडी कपिल वधावन, डायरेक्टर धीरज वधावन पर 34615 करोड़ रुपए की बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए आपराधिक साजिश में शामिल होने का केस दर्ज कर उनपर शिकंजा कसा है। सीबीआई ने 50 से अधिक अधिकारियों की एक टीम गठित कर इस मामले की जांच शुरू की है। एजेंसी द्वारा जांच की जाने वाली ये सबसे बड़ी बैंकिंग फ्रॉड का मामला है।