दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने किया संस्कारशाला का आयोजन
देहरादून। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के मंथन सम्पूर्ण विकास केन्द्र प्रकल्प के अन्तर्गत दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की देहरादून शाखा में बच्चों के लिए नियमित संस्कार शाला का आयोजन किया गया। जो बच्चों में नैतिक मूल्य एवं संस्कार सम्प्रेषित करने में सहायक रहा बच्चों को विभिन्न रोचक गतिविधियों के साथ संस्कारित किया गया। कहानियों एवं खेलों के माध्यम से भी बच्चों को नियमित एवं संतुलित जीवन शैली के लिए प्रेरित किया गया। लगभगसौ बच्चों ने इस संस्कार शाला का लाभ उठाया। संस्कार शाला के माध्यम से बच्चों को अनुशासन का महत्व बताया गया कि किस प्रकार जीवन में अनुसशासन हमारी पढ़ाई में हमारे करियर में और जीवन के हर पढ़ाव हमारे लिये आवश्यक। समय से सोना, समय से उठना, समय से पढ़ना, समय से खेलना सभी काम समय पर और अनुशासन में रहकर करने से ही हमारा सभी स्तरों पर बौधिक, शारिरीक एवं आत्मिक विकास सम्भव है। बच्चों ने भी पूर्व उत्साह से नियमित संस्कार शाला में बढ़-चढ़कर भाग लिया।