जीवन में ग्रहण करें ऋषि परम्परा: स्वामी रामदेव
हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के 21 वर्ष पूर्ण होने पर पतंजलि योगपीठ व इससे संबद्ध समस्त इकाईयों के समस्त कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, सेवाव्रती भाई-बहनों ने स्वामी जी महाराज तथा आचार्य बालकृष्ण महाराज के सानिध्य में सामुहिक यज्ञ किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण महाराज ने संस्थान की उपलब्ध्यिों तथा सेवाप्रकल्पों के विषय में जानकारी दी। आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने कहा कि पतंजलि ने अपनी 21 वर्षीय यात्रा में सदैव शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वदेशी, राष्ट्र-निर्माण व राष्ट्र उत्थान के कार्यों से देश को नये आयाम दिये हैं। स्वामी रामदेव जी ने कहा कि हमें ऋषियों की परम्परा को आदर्श मानकर उनके आदर्शों व मूल्यों को अपने व्यक्तिगत जीवन में ग्रहण करना है तथा इन्हीं संकल्पों व उद्देश्यों के साथ देश व समाज सेवा में संलग्न रहना है।





















