विराट कोहली के शतक को लेकर जब रमीज राजा को लताड़ा टीवी एंकर ने, जानिए खबर
देहरादून | अपने करियर का 71वां शतक विराट कोहली ने क्या बनाया था कि उसकी चर्चाएं आज तक खत्म कम नहीं हुई हैं | भारत ने तो विराट कोहली के शतक पर जश्न मनाया ही लेकिन पाकिस्तान में भी विराट को चाहने वाले कम नहीं हैं | चाहने वाले भी कोई ऐसे वैसे नहीं बल्कि इस कदर कि जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने विराट के शतक पर सवाल उठाया तो एक टीवी एंकर ने उन्हें रोककर विराट का समर्थन किया | ये किस्सा अब सोशल मीडिया पर तो वायरल है ही साथ ही रमीज राजा की किरकिरी भी हो रही है |





















